छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में नैला रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ३ लाख रूपये के सिक्कों से माँ दुर्गा की मूर्ति को सजाया गया है, मूर्ति में लगाये गए सभी सिक्के १० रूपये के हैं और इनकी संख्या ३० हजार बताई जा रही है, इस हिसाब से यह छत्तीसगढ़ राज्य ने नवरात्री में स्थापित की गयी माँ दुर्गा की सबसे महँगी मूर्ति हो सकती है,
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता.....
जय मां दुर्गे.